Sportscanada, usa ukIndia

ये क्रिकेटर ने अपनी ही बहन से कर ली शादी, टीवी चैनल पर खुद सुनाया पूरा किस्सा

This cricketer married his own sister, narrated the whole story himself on a TV channel

पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अब्दुल रज्जाक की गिनती अपने देश के शानदार ऑलराउंडर्स में होती है।

क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने 1996 से अपना इंटरनेशनल क्रिकेट करियर शुरू किया था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 265 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। बता दें अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2013 में खेला था, उसके बाद दिग्गज क्रिकेटर ने रिटायरमेंट ले लिया था।

अब्दुल रज्जाक की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है। इसी कड़ी में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने खुद बताया कि उन्होंने अपनी ही बहन आयशा से शादी रचाई थी। अब्दुल रज्जाक और आयशा की उम्र में काफी अंतर है। उनकी उम्र की बात के कारण ही यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें बार-बार कहा जा रहा है कि ‘वो बहुत छोटी है।’

पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने अपनी मौसी की बेटी से की शादी

पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं। पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज पर एक शो के दौरान बातचीत करते हुए अब्दुल रज्जाक ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने अपने मौसी के बेटी शादी की थी। शादी के वक्त आयशा की उम्र बहुत ही कम थी और वह अब्दुल रज्जाक से उम्र में भी काफी छोटी हैं।

सेक्स फेस्टिवल यहां मनाया, पार्टनर बदल कर तंबुओं में बिताते हैं हसीन रात, हर कोई होता शामिल

 

मां की इच्छा पूरी करने के लिए की शादी

अब्दुल रज्जाक ने इस शो के दौरान खुलासा करते हुए कहा कि मेरी मां की इच्छा थी कि मैं आयशा से शादी करूं लेकिन आयशा की कम उम्र की वजह से मैं इस शादी के लिए तैयार नहीं था। उन्होंने बताया कि मेरी मां और आयशा की मां बहनें थीं। 1999 वर्ल्ड कप के बाद रज्जाक की मां का इंतकाल हो गया था। इसके बाद रज्जाक ने पुरानी बातों को सोचा और कहा, मेरी मां ने मुझसे आयशा से शादी करने के लिए कहा था, उस समय मैं शादी के लिए तैयार नहीं था। इसलिए बाद में उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया।

Back to top button