EntertainmentHealthIndia

योग गुरु स्टूडियो में महिलाओं का करता था रेप! देखें वीडियो.

Yoga guru used to rape women in the studio!

 देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. वहीं योग ने दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. ये सिर्फ भारतीयों के जीवन में ही नहीं, बल्कि विदेशियों के भी जीवन में अहम किरदार निभा रही हैं.

लेकिन इस योग दिवस के मौके पर कुछ ऐसा हुआ कि, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.

दरअसल, दुनियाभर के योग गुरु में एक नाम बिक्रम चौधरी का भी आता है, जिसने योग तो सिखाया, लेकिन महिला के साथ ऐसा गलत काम किया कि, लोग उसे आज कांडी गुरु के नाम से जानते हैं. अगर आप भी इस योग गुरु को योग करते हुए देखेंगे, तो आप शर्मसार हो जाएंगे.

26 योगा पोज बनाए हैं

बता दें कि बिक्रम का जन्म 1946 में कोलकाता में हुआ था. 1970 के दशक में वो अमेरिका पहुंचे और कैलिफोर्निया-हवाई जैसी जगहों पर जाकर, अपने योगा स्टूडियो की शुरुआत की. उन्होंने ये दावा किया कि, उन्होंने 26 योगा पोज बनाए हैं, जो कि उनकी पहचान हैं.

बिक्रम के योग क्लास को हॉट योगा क्लास कहा जाता था, क्योंकि वो स्टूडियो के अंदर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रखते थे. जब लोगों को पसीना आना शुरू होता था, तो वह योग करते थें. इस तरह से वो कम कपड़े पहनते थें और उनके यहां आए योग करने वाले भी कम कपड़ा पहना करते थें.

 

 

सैकड़ों स्कुल थे

टाइम मैगजीन के मुताबिक 220 देशों में 720 योगा देश से उनका नाम जुड़ा हुआ था. बता दें कि एक-दो नहीं बल्कि दुनियाभर में इनके सैकड़ो स्कुल थे. ओपरा डेली वेबसाइट के मुताबिक सिर्फ और सिर्फ अमेरिका में 650 स्टूडियो थे. साल 2022 से उनकी मुसीबत बढ़ने लगीं.

दरअसल, उनकी मुसिबत इसलिए बढ़ने लगी, जब एक के बाद एक लड़की उन पर रेप करने का आरोप लगाने लगीं. वहीं योगा वेबसाइट के मुताबिक साराग बौग ने सबसे पहले उनके ऊपर रेप करने का आरोप लगाया थे. फिर शुरू हुआ असल खेल.

यौन शोषण किया

जब लैरिसा एंडर्सन, जिल लॉलर, जैसी कई लड़कियां एक के बाद एक सामने आती गईं. उन्हें आरोप लगाया था कि, योग गुरु ने दुरुपयोग करके उनका यौन शोषण किया. साल 2016 में लॉस एंजेलिस की अदालत ने बिक्रम चौधरी को एक महिला मीनाक्षी जाफा बौडन को एक मिलियन डॉलर का हर्जाना देना पड़ेगा. बता दें कि मीनाक्षी ने बिक्रम पर योन शोषण करने का भी आरोप लगाया था

Back to top button