JalandharPunjab

राजवरिंदर कौर सोढी ने दीपनगर की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया

श्री राम बाग मंदिर प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने किया स्वागत, बांटे लड्डू

जालंधर कैंट, एच एस चावला।

महाशिवरात्रि पर्व के के आने से ठीक पहले जालंधर छावनी वासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। स्थानीय रामबाग को जाने वाली मुख्य दीपनगर सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। रविवार को श्री राम बाग मंदिर प्रबंधक कमेटी व युवा नेता दलजीत सिंह बंटी के विशेष निवेदन पर आम आदमी पार्टी के जालंधर कैंट हल्का इंचार्ज ओलंपियन सुरेंद्र सिंह सोढ़ी की पत्नी श्रीमती राजवरिंदर कौर सोढी ने दीपनगर बरियर के पास स्वयं पहुंचकर सड़क को आवागमन के योग्य बनाने के कार्य की शुरुआत कर दी।

श्री राम बाग मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलबीर बाली, वरिष्ठ उप प्रधान बलदेव अटवाल, महासचिव राजीव भारद्वाज, चेयरमैन संजीव भारद्वाज, सह सचिव भारत भूषण सेकरी, संजीव त्रेहन, समीर अग्रवाल, विक्रम बांसल, विकास, शुभम समेत भारी संख्या में दीप नगर वासियों ने मौके पर पहुंची श्रीमती सोढी, दलजीत सिंह बंटी का स्वागत किया और इलाके की बेहद जरूरी इस मांग को उनके निवेदन पर शुरू करवाने के लिए धन्यवाद किया।

इस मौके पर बलबीर बाली ने कहा कि वह मौजूदा आप सरकार के जालंधर कैंट हल्का इंचार्ज ओलंपियन सुरेंद्र सिंह सोढ़ी को आम आदमी पार्टी के युवा नेता दलजीत सिंह बंटी के साथ मिले थे और महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर इस सड़क पर से गुजरने वाले लाखों लोगों की सुविधा के लिए सड़क के निर्माण कार्य को पहल के आधार पर हल करने का निवेदन किया था, जिसे स्वीकार करने के लिए उनका विशेष धन्यवाद करते हैं।

श्रीमती सोढी ने कहा कि उनके पति इलाके के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए वचनबद्ध हैं। इस सड़क का निर्माण कार्य सीवरेज जैसी जरूरतों और सर्दी के कारण रुका पड़ा था लेकिन अब इस सड़क के निर्माण को इलाके के शिव भक्तों की आस्था को मध्य नजर रखते हुए पहल के आधार पर शुरू करवा दिया गया है।

इस मौके पर युवा नेता दलजीत सिंह बंटी ने कहा कि आप के हल्का इंचार्ज सुरिंदर सिंह सोढी ने उनके निवेदन पर प्राथमिकता के आधार पर सड़क निर्माण कार्य को शुरू करवाया है, जिससे इलाके के हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस मौके विजय भारद्वाज, विनोद अटवाल, परमिंदर बराड़ , अवतार गिल विनोद सहोता, राहुल सहोता, मोंटी काले वाला, बिल्ला, शिंपी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button