
डिजिटल युग में मोबाइल के साथ लैपटॉप भी बहुत जरूरी है। लैपटॉप का फायदा होता है कि हम उससे कहीं से भी काम कर सकते हैं। हालांकि कई बार गैजेट्स के साथ की गई लापरवाही की वजह से हादसे भी हो जाते हैं।
आपने मोबाइल में ब्लास्ट की कई घटनाएं सुनी होंगी। ऐसे ही आपके लैपटॉप में भी ब्लास्ट हो सकता है। दरअसल, लैपटॉप पर काम करने के बाद उसके साथ की गई एक गलती की वजह से उसमें आग लग सकती है और ब्लास्ट भी हो सकता है। जानते हैं कैसे।
बिना शटडाउन किए लैपटॉप बंद कर देना
लैपटॉप पर काम करने के बाद कई लोग इसे बिना शटडाउन किए यूं ही बंद कर देते हैं। बिना शटडाउन किए ही इसे बंद करने की गलती कई लोग कर बैठते हैं। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है। ऐसे में जब भी लैपटॉप को बंद करें तो इसे शटडाउन करके करें। या फिर अगर आपको कोई और काम स्लीप मोड में डाल दें। अगर आप बिना शटडाउन के ही लैपटॉप को बंद कर देते हैं तो इससे आपके लैपटॉप में धमाका भी हो सकता है।
पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में देखा जा सकता था कि एक शख्स ने अपने लैपटॉप को बिना शटडाउन किये ही बंद कर दिया। घटना के समय लैपटॉप को चार्जिंग पर भी लगा रखा था। इसके बाद लैपटॉप से धुंआ निकलने लगा। शख्स ने लैपटॉप को खोलने की कोशिश की। इसके बाद तो धुआं और भी ज्यादा निकलने लगा। कुछ ही सेकंड्स में लैपटॉप से आग की लपटें निकलने लगी और उसमें तेज धमाका हो गया। इसके बाद लोगों ने लैपटॉप को उठाकर बाहर फेंक दिया।
इस वजह से हो सकता है ब्लास्ट
अक्सर लोग लैपटॉप लेते वक्त बैटरी का ध्यान नहीं देते। लिथियम बैटरी जब ज्यादा ओवरलोड हो जाती है तो उससे लिक्विड डिस्चार्ज होने लगता है। इस दौरान अगर बिजली से किसी तरह का शॉक निकलता है तो बैटरी ब्लास्ट हो सकती है।
Emily Ratajkowski’s latest flex? Divorce rings
[url=https://ff-swap.com]обменять eth[/url]
Diamonds are forever – especially for Emily Ratajkowski, who has chosen to turn her engagement ring into something entirely new following her split from her film producer husband, Sebastian Bear-McClard.
With the help of Alison Chemla, creative director of jewelry brand Alison Lou, Ratajkowski worked to remake her old engagement ring, which featured a pear-shaped and a princess-cut diamond, into two separate rings.
“The rings represent my own personal evolution,” the model told Vogue. “I don’t think a woman should be stripped of her diamonds just because she’s losing a man.”
Now, the pear-shaped diamond sits on Ratajkowski’s pinkie finger, while the princess cut has been flanked by more trapezoid stones and turned into a new sparkler.
Ratajkowski went on to explain that she got the idea after reading Stephanie Danler’s story “The Unravelers” in The Paris Review.