IndiaEducation

Video वायरल: टीचर से पड़ी डांट तो बच्चा बोला- ‘पापा पुलिस में है, मार देगा गोली’

Viral video: The child was scolded by the teacher - 'Papa is in the police, he will kill me with a bullet'

टीचर जब भी बच्चे को पढ़ाई को लेकर डांटता है तो वो अजीबो-गरीब बहाने बनाने लगते हैं। अब तक सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जो आपने भी देखे होंगे।

अभी कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें टीचर से बात करते हुए बच्चा ‘मैंने खट्टी टॉफी खाई है, मैं कुछ भी कर सकता हूं’ कहता हुआ नजर आता है। ऐसे ही सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब एक नया वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बच्चे अपने पापा के प्रोफेशन की धमकी अपने टीचर को दे रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आया?

 एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हो रहे वीडियो में बच्चा रोते हुए अपनी टीचर को बताता है कि उसके पापा पुलिस में हैं। इसके बाद टीचर जब उससे पूछती है कि, क्या करें आपके पापा पुलिस में हैं तो? टीचर को इसका जवाब देते हुए बच्चा कहता है, ‘मार देगा गोली, संदूक के ऊपर रखी है।’ इसके बाद टीचर पूछती है कि मुझे मारोगे तो बच्चा हां में अपना सिर घूमाता है। बच्चे के इस जवाब के कारण वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

 देखें वायरल वीडियो

 

 

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @mpanktiya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

Back to top button