विजीलैंस द्वारा एक सरकारी डॉक्टर, उसके सहायक सहित 3 अन्यों के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार का केस दर्ज
विजीलैंस द्वारा एक सरकारी डॉक्टर, उसके सहायक सहित 3 अन्यों के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार का केस दर्ज
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने झूठी डाक्टरी रिपोर्ट (एम. एल. आर) जारी करने के बदले रिश्वत लेने के दोष में एक सरकारी डाक्टर और उसके सहायक समेत कुल पाँच मुलजिमों के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। इस मामले में एक दर्जा- 4 मुलाज़ीम को बिचोला बनकर रिश्वत लेने के दोष के अधीन गिरफ़्तार कर लिया है।
यह प्रगटावा करते हुए आज यहाँ राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में कुल पाँच मुलजिमों के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7, 7-ए और आइपीसी की धारा 193, 465, 466, 471, 120-बी के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है, जिनमें सिवल हस्पताल फ़िरोज़पुर में तैनात डॉ. शशि भूषण, उसका सहायक राम प्रसाद उर्फ छोटू, जो कि अस्पताल में दर्जा- 4 मुलाज़ीम है, के इलावा तीन आम व्यक्ति रेखा, उसका पिता शम्मी और माता आशा, सभी निवासी खटीक मंडी, फ़िरोज़पुर छावनी, शामिल हैं।