
जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल गुरुवार को CJM अमित गर्ग की अदालत में पहुंचे। वह 3 मामलों हरविंदर कौर मिंटी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर उनकी बेइज्जती करने, रामामंडी पुलिस थाना के तहत आते मंदाकिनी फार्म में शादी समारोह के दौरान गोलियां चलाने और नई बारादरी थाने का घेराव कर बंधक बनाने के केस में पेश हुए।
उन्होंने अदालत में पेश होने के बाद बाहर आकर कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने जिस तरह से निर्देश दिए थे उनका पूरा पालन किया गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर पासपोर्ट जमा करवा दिया गया है। इसके अलावा जो जुर्माना जमा करवाने के लिए कहा था वह भी जमा करवा दिया है। अपने बेल बाउंड भी नए सिरे से भर दिए गए हैं।
कोर्ट में सभी शर्तों को पूरा किया
वि्धायक शीतल अंगुराल ने कहा कि निचली अदालत और सेशन कोर्ट से उन्हें राहत न मिलने पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से उन्हें राहत मिली थी। हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को स्वीकार करते हुए जमानत दी थी, लेकिन उसके साथ कुछ शर्तें रखी थीं और गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में उन सभी शर्तों को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और आशा है कि उन्हें इंसाफ मिलेगा।