
मेक्सिको के उत्तर-मध्य राज्य गुआनाजुआतो के साल्वाटियेरा शहर में रविवार तड़के बंदूकधारियों ने एक क्रिसमस पार्टी पर हमला कर दिया, जिसमें एक दर्जन लोगों की मौत हो गई. वहीं राज्य अभियोजकों ने यह भी बताया कि सलामांका शहर में गोलीबारी में चार अन्य लोगों की मौत हो गई, लेकिन उन्होंने उस हमले की परिस्थितियों की जानकारी नहीं दी