
जालंधर में सीएम मान के पुतले को पहले शराब पिलाई, फिर आग के हवाले कर दिया
जालंधर में नगर निगम के कच्चे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को उन्होंने कार्यालय के बाहर सीएम के पुतले को शराब पिलाई और फिर आग लगा दी. आग लगाते समय पुतले पर शराब की बोतलें लटका दी गईं।
कर्मचारियों का कहना है कि होटल कबाना में हुई मीटिंग में सीएम मान ने उनसे वादा किया था कि पक्की भर्ती होगी और जो कर्मचारी कच्चे हैं उन्हें पक्का किया जाएगा. इसके बाद वादे के मुताबिक न तो उन्हें पक्का किया गया और न ही 1600 कर्मचारियों की भर्ती की गई।