जब Hans Raj Hans के पास खाने तक के पैसे नहीं थे, आज करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक; जानें सिंगर की नेटवर्थ
When Hans Raj Hans did not even have money for food, today he is the owner of property worth crores;

म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज गायक हंसराज हंस एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट जारी की है, जिसमें सिंगर को पंजाब के फरीदकोट से टिकट दिया गया है।
बता दें कि दिल्ली की बजाए पंजाब से ताल ठोकने जा रहे हंसराज हंस की करोड़ों में नेट वर्थ है। हालांकि उनके शुरुआती दिन काफी संघर्षपूर्ण रहे हैं। एक समय ऐसा भी था जब उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे, लेकिन आज हंसराज हंस लग्जरी लाइफ जीते हैं।
आपको बता दें कि सिंगर हंसराज हंस साल 2019 में चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने दिल्ली से जीत हासिल की थी। इस दौरान चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे के मुताबिक, हंसराज हंस की नेट वर्थ करीब 13 करोड़ रुपये बताई गई थी। इसके साथ ही उन पर 4,78,97,494 रुपये का कर्जा है।
हलफनामे की रिपोर्ट के मुताबिक, हंसराज हंस दो लग्जरी बंगलों के मालिक हैं। उनके पास 3.05 करोड़ और 4.5 करोड़ का घर है। इसके अलावा उनकी कारों का कलेक्शन भी काफी बड़ा है। हंसराज हंस के पास टोयोटा कोरोला, इनोवा, कैमरी और जिप्सी कार है।
हंसराज हंस काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। हालांकि एक समय ऐसा भी था, जब सिंगर के पास खाने तक के पैसे नहीं थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन सिंगर को शाम तक खाना नहीं मिला था। उस दौरान वह एक ठेले वाले के पास गए और खाने की थाली हाथ में लेते हुए ठेले वाले को बताया कि उनके पास पैसे नहीं हैं। यह सुनते ही ठेले वाले ने हंसराज के हाथ से खाने की प्लेट वापस ले ली थी। इस हादसे ने सिंगर को काफी गहरा आघात दिया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, उस दिन हंसराज हंस चले तो गए लेकिन सिंगर बनने के बाद वह वापस उसी ठेले वाले के पास गए और दो हजार रुपये देते हुए कहा कि जब भी कोई गरीब आए तो उसे भूखा मत रहने देना।