
फरीदकोट के SP हेडक्वार्टर अनिल कुमार की बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। अनिल अपने ऑफिस में बैठे हुए थे कि उसी दौरान उन्हें सीने में अचानक तेज दर्द हुआ और वह बेसुध हो गए। स्टाफ उन्हें तुरंत फरीदकोट के मेडिकल अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
SP अनिल कुमार पहले से दिल की बीमारी से ग्रस्त थे या नहीं, इस बारे फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि पुलिस अधिकारियों के अनुसार अनिल बिल्कुल स्वस्थ थे।