Jalandhar

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 5.64 हजार की लूट वारदात का मास्टरमाइंड किया गिरफ्तार

जालंधर/चाहल :

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लूट की वारदात को कुछ घंटो में ट्रेस करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ,डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा ने बताया कि राकेश कुमार पुत्र युद्धवीर वासी न्यू गांधी नगर ने सुबह 11:30 बजे के करीब पुलिस को सूचना दी थी कि वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था जब वह दामोरिया पुल के पास पहुंचा तो अज्ञात लुटेरा उसकी एक्टिवा और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया जिसमें ₹5,64,000 की नकदी थी।

जिस पर कार्रवाई करते हुए एडीसीपी बलविंदर रंधावा की देख में थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने जब राकेश से सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने लूट का झूठा नाटक रचा था । लूट की रकम उसने मनी अरोड़ा पुत्र किशनलाल वासी न्यू गांधी नगर से बैंक में जमा करवाने के लिए ली थी ।पुलिस ने आरोपी से लूट की रकम से ₹2, 64, 000 और स्कूटरी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी के ऊपर आईपीसी की धारा 379 बी और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

जालंधरः चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला गिरफ्तार, रिवाल्वर, एक किलो चांदी दो एलईडी बरामद

जालंधर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कमलजीत  पुत्र अनिल कुमार वासी न्यू अमर नगर मॉडल हाउस के रूप में हुई है। मीडिया को जानकारी देते हुए सीपी गुरशरण सिंह संधू, डीसीपी जसकिरण जीत सिंह तेजा ने बताया कि एसीपी परमजीत सिंह की निगरानी में इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह की टीम ने 8 सितंबर 2020 में दर्ज हुए मुकदमे में उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया हुआ रिवाल्वर, 1 किलो चांदी और दो एलईडी बरामद की है। आरोपी के ऊपर पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button