
ਪੰਜਾਬ ਇੰਟਰਨੈਟ ਹੋਵੇਗਾ ਬੰਦ ਆ ਗਏ ਆਦੇਸ਼ ❗
ਸਹਿਯੋਗ BN
पंजाब में इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भारत पाकिस्तान युद्ध के बीच इंटरनेट सेवाएं बंद की गई है। ये फैसला इसलिए लिया गया है तांकि लोग युद्ध के बीच अफ़वाह ना फैला सके। हालाँकि इंटरनेट सेवाओं को बंद करने से ज़िले में लोगों में दहशत का माहौल भी बना हुआ है। पंजाब के जिला फरीदकोट में रात से इंटरनेट सेवा बंद:धमाकों की पोस्ट हो रही थी वायरल; अफवाहें रोकने को लेकर प्रशासन सजग समाजसेवी अमन वडिंग ने कहा कि भले ही प्रशासन ने अफ़वाह फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है, लेकिन इंटरनेट बंद होने से लोगों में दहशत का भी माहौल पैदा हुआ है।
IPL मैच भी हुए रद्द
भारत में खेले जा रहे IPL मैचों को तुरंत स्थगित कर दिया गया है।