Jalandhar
जालंधर नगर निगम के कमिश्नर समेत 18 IAS अफसरों का तबादला, पढ़ें लिस्ट
18 IAS officers including Commissioner of Jalandhar Municipal Corporation transferred, read the list

पंजाब सरकार ने 18 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। इसमें जालंधर नगर निगम के कमिश्नर आदित्य उप्पल भी शामिल हैंं। आदित्य उप्पल को पठानकोट का डीसी नियुक्त किया गया है।नगर निगम में गौतम जैन को कमिश्नर लगाया गया है। गौतम जैन लुधियाना एडीसी के पद पर थे। उनका तबादला जालंधर नगर निगम के कमिश्नर के पद पर किया गया है
पढ़ें ट्रांसफर लेटर
