उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। उनकी चर्चा तब शुरू हुई जब उनके पति आलोग ने आरोप लगाते हुए कहा था कि ज्योति एसडीएम बनने के बाद किसी और साथ चली गई।
वहीं, उन्होंने आरोप लगाया था कि ज्योति अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर उनकी हत्या करना चाहती है। मामले में फिलहाल जांच चल रही है, जियकी रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आलोक केआरोप कितने सत्य हैं।
http://सफाईकर्मी ने पत्नी को SDM बनाने के लिए दिन रात की मेहनत, अफसर बनते ही मैडम ने लगाया…..!
jyoti maurya call recording मिली जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट इसी सप्ताह आनी थी, लेकिन कई जिला कमांडेंट के तबादले के चलते एक सप्ताह लेट हो गई है। इस बाबत डीजीपी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य का कहना है कि मामले की जांच कर रहे डीआईजी संतोष कुमार को जांच जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
महिला पीसीएस अधिकारी के पति आलोक मौर्य ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि मनीष दुबे ने उनकी पत्नी के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रची है। आलोक ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी और मनीष दुबे 2020 से एक-दूसरे के संपर्क में हैं। आरोपों को लेकर मोबाइल फोन व्हॉट्सऐप पर की गई चैट (बातचीत) भी सार्वजनिक की थी।
सफाईकर्मी ने पत्नी को SDM बनाने के लिए दिन रात की मेहनत, अफसर बनते ही मैडम ने लगाया…..!
मुख्यमंत्री दरबार से मामले की जांच के निर्देश मिलने के बाद होमगार्ड मुख्यालय ने प्रयागराज में तैनात डीआईजी को मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट इसी सप्ताह आ जानी थी, लेकिन मनीष सहित कई जिला कमांडेंट के तबादलों के चलते अगले सप्ताह आएगी। डीजीपी ने कहा कि फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है।