JalandharPunjab

कैंटोनमेंट बोर्ड की बैठक में चुनावों सहित अन्य मामलों पर किया गया विचार विर्मश

17 मार्च को भरे जायेगे नामकांन पत्र , 30 अप्रैल को होगा मतदान तथा 1 मई को घोषित किये जायेंगे नतीजे

पुनीत भारती शुक्ला ने उठाया कैंट प्रपाटी की रजिस्ट्रीयों व आवारा कुतों का मामला

जालंधर कैंट, एच एस चावला।

कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर की बैठक का आयोजन आज बाद दोपहर को बोर्ड अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में चुनावों सबंधी विचार विर्मश किया गया और चुनावों को लेकर नामाकांन पत्र और अन्य चुनावों संबधी समय तथा अन्य मामलों पर विचार विर्मश किया गया।

सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 मार्च को उम्मीदवार नामाकांन पत्र दाखिल कर सकेगें और वार्ड नंबर 1 और 4 महिलाओं के लिए अरिक्षित होगे तथा वार्ड नंबर 6 एससी तथा एसटी के रिर्जव रहेगा। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगे तथा 1 मई को नतीजे घोषित किये जायेंगे। इसके साथ जिस किसी भी वोट नहीं बनी है वह भी बोर्ड में फार्म लेकर अपनी वोट बनवा सकता है।

इस सबंधी पुनीत भारती शुक्ला ने कहा कि लोगों को वोट बनाने के लिए जागरुक करने के लिए मोहल्लों में बैठकों का आयोजन करवाना चाहिए और मुनादी भी करवानी चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग कर सकें। इसके साथ ही विकास कार्यों को लेकर कई टैंडर भी पास किये गये।

एसबीआई बैक के सामने पार्किग का टैंड़र भी पुराने ठेकेदार को ही दिया गया। पुनीत भारती शुक्ला ने कैंट प्रपाटी की रजिस्ट्रीयों सबंधी में मुद्दा उठाते हुए कहा कि कैंट की रजिस्ट्रीयां खोली जायें और टीसी सहित सबंधी अधिकारियों को भी एक पत्र भेजा जाये जो एनओसी देता है उसकी रजिस्ट्री की जाये। इसके साथ ही कैंट में आवारा कुतों का मुद्दा भी उठाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button