AAP MP संत सीचेवाल विवादों में: ड्रेनेज विभाग का आरोप- सतलुज के धुस्सी बांध का चलता काम बंद करवाया
जालंधर की तहसील लोहिया के तहत आती धक्का बस्ती के पास गट्टा मंडी कासो में टूटे धुस्सी बांध को राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल से बनवाने पर विवाद शुरू हो गया है। इस पर ड्रेनेज विभाग ने रोष जाहिर किया है। ड्रेनेज विभाग ने आरोप लगाया है कि जब धुस्सी बांध टूटा तो उसे बनवाने लिए ठेकेदार को ठेका दिया गया था। ठेकेदार अपनी लेबर के साथ काम कर रहा था।
लेकिन इसी दौरान प्रशासन ने मंडाला छन्ना में धुस्सी का काम पूरा होने पर इसका काम भी संत सीचेवाल को सौंप दिया। इससे ठेकेदार बीच में ही काम को छोड़ कर भाग गया। ड्रेनेज विभाग ने तीन पत्र जारी कर संत बाबा सीचेवाल पर सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि वह उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं। बता दें कि गट्टा मंडी कासो के पास धुस्सी बांध का 925 फीट हिस्सा बह गया है। जिससे धक्का बस्ती में कई घर तहस नहस हो गए।
17 जुलाई को ड्रेनेज-कम-माइनिंग एवं जियोलॉजी के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने ड्रेनेज विभाग के मुख्य अभियंता को संबोधित पत्र में उल्लेख किया है कि संत सीचेवाल को एक तरफ से मरम्मत कार्य करवाना था, लेकिन कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है।