Jalandhar

MLA राणा इंदर प्रताप के खिलाफ FIR दर्ज

सुल्तानपुर लोधी में विधायक राणा इंदर प्रताप ने शुक्रवार देर रात क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर धुस्सी बांध को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया। इस मामले में विधायक राणा इंदर प्रताप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बांध तोड़ने से पहले विधायक ने ड्रेनेज विभाग व स्थानीय पुलिस को सूचित किया था कि विभाग खुद बांध को तोड़े।

बता दें कि राणा इंदर प्रताप हाल ही में कनाडा से लौटे हैं और उन्होंने अपने क्षेत्र में आई बाढ़ का जायजा लिया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि धुस्सी बांध को तोड़ा जाए ताकि बाढ़ का पानी सतलुज दरिया से होते हुए हरिके हेड वर्कस की ओर चला जाए। विधायक राणा इंदर प्रताप पर कपूरथला पुलिस के  थाना कबीरपुर में मुकदमा नं 26  u/s 277-420-430.ipc 70 canal act के तहत मामला दर्ज हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button