
DP पर लगाई अविनाश शर्मा की Family फोटो , कैंट के कई व्यक्तियों से की पैसों की मांग
जालंधर कैंट, एच एस चावला।
आज कल Whatsaap पर एक शातिर ठग सक्रिय है, जिसके द्वारा कैंटोनमैंट बोर्ड जालंधर के पूर्व पार्षद अविनाश शर्मा के नाम पर अमेरिका से कैंट के कई व्यक्तियों से पैसे की मांग की गई है। इस शातिर ठग ने अपने Whatsaap No. पर अविनाश शर्मा की Family फोटो लगा रखी है। जिससे सभी को यकीन हो जाए कि यह फोन जालंधर कैंट के पूर्व पार्षद अविनाश शर्मा का ही है।
इस संबंधी जब अमेरिका USA में रहने वाले जालंधर कैंट के पूर्व पार्षद अविनाश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसी ने उनके बेटे का फोन नंबर हैक कर लिया है, जिस कारण उस फोन में जितने भी कैंट क्षेत्र के लोगों के नंबर सेव किए हुए थे, वह उनसे Whatsaap के जरिए पैसों की मांग कर रहा है और कह रहा है कि वह अगले दिन लौटा देगा।
अविनाश शर्मा ने बताया कि उन्हें जालंधर कैंट से कई लोगों के फोन आ रहे हैं जबकि उनके बेटे ने अमेरिका में अपना यह नंबर ब्लॉक कर दिया है। इस शातिर ठग ने दिल्ली बैंक का अकाऊंट नंबर भी सैंड किया है, बैंक का नाम यूको बैंक है, व्यक्ति का नाम नबीन कुमार खाता नंबर 06660110067093, आई.एफ.सी. कोड यूसीबीए 0001944, पैन नंबर एलएफएमपीके 1304 एम ब्रांच नई दिल्ली व्हाट्सएप्प जरिए सैंड किया है। पूर्व पार्षद अविनाश शर्मा ने इस संबंधी अपने मित्र के जरिए थाना कैंट में शिकायत की है।