फिल्म इंडस्ट्री में मचा हड़कंप, ‘कमरे में चल रहा था ग्रुप सेक्स, मुझे बिठाकर देखने को कहा-एक्ट्रेस
There was a stir in the film industry, 'Group sex was going on in the room, I was asked to sit and watch - Actress

दक्षिण भारत के फिल्म इंडस्ट्री पर पिछले कुछ समय से लगातार महिलाओं के साथ अभद्रता, शोषण जैसे आरोप लग रहे हैं जिसने इस फिल्म इंडस्ट्री पर कई गंभीर सवाल खड़े किये है।
इसी कड़ी में मलयालम फिल्मो की मशहूर ऐक्ट्रेस मीनू मुनीर के एक आरोप ने हंगामा खड़ा कर दिया है।
500 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में फंसे भारती सिंह और एल्विश यादव
क्या है आरोप?
मीडिया में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो मलयालम एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने मशहूर फिल्ममेकर-एक्टर बालचंद्र मेनन पर गंभीर आरोप लगाए है। मीनू मुनीर ने दावा किया है कि साल 2007 में उन्हें दूसरों के साथ अश्लील वीडियो दिखने की कोशिश की गई। इससे पहले महिला कलाकार ने एक्टर जयसूर्या समेत सात दुसरे लोगों पर शारीरिक और मौखिक बदसलूक करने के आरोप लगाए थे जिससे हड़कंप मच गया था।
Actress Meenu accused Balachandra Menon of showing group sex गौरतलब हैं कि जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के सामने आने के बाद कई महिआ मॉडल्स और कलाकारों ने आगे आकर खुलकर अपनी बातें रखी है। एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने भी अब बताया है कि बालचंद्र मेनन ने उन्हें 2007 में अपने कमरे में बुलाया और ग्रूप में सेक्स देखने के लिए मजबूर किया।
मीनू मुनीर ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा कि मेनन ने साल 2007 में उन्हें जबरन अपने कमरे में ग्रुप सेक्स दिखाया। उन्होंने कहा, “वहां कुछ और भी लोग बैठे हुए थे जो यह सब देख रहे थे। वहां तीन लड़कियां थीं और वह खुद इसमें लिप्त थे। मैं उस कमरे से बाहर आ गई। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं वहीं बैठकर यह सब देखूं।” उनकी पिछली शिकायतों पर हो रही कार्रवाई के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं जांच से बहुत संतुष्ठ हूं। इतना रुतबा रखने वाले एक विधायक का गिरफ्तार हो जाना आसान बात नहीं है।”
Actress Meenu accused Balachandra Menon of showing group sex एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, “वो मुझसे बदला ले रही है क्योंकि मैंने ऑफर्स पाने में उसकी मदद नहीं की। मैं उसकी मदद कैसे कर सकती हूं जब मुझे पता है कि इंडस्ट्री कैसी है। इस सबके पीछे मेरे विरोधी तत्व हैं। यह वो जंग है जिससे मुझे खुद ही निपटना है।” मुनीर का दावा है कि उन्हें मामलों को निपटाने और कॉम्प्रोमाइज के लिए फोन आते रहे है