EducationJalandhar

डेविएट के 15 विध्यार्थियों का मल्टीनेशनल कंपनी ग्रेबी रिसर्च लिमिटिड में 7.00 लाख के वार्षिक पैकेज पे चयन

 JALANDHAR/ SS CHAHAL

(डिग्री पूर्ण होने से एक  वर्ष पहले हि कंपनी ने प्लेसमेंट ड्राइव  कर किया चयन)

 

डेविएट के विभिन्न विभागों के 15 विध्यार्थियों को 7.00 लाख के पैकेज में मल्टीनेशनल कम्पनी ग्रेबी रिसर्च लिमिटिड के लिए चुना गया।

ग्रेबी प्रमुख रूप से दूरसंचार, सेमीकंडक्टर, ऑटोमोबाइल, सॉफ्टवेयर, रसायन, जैव प्रौद्योगिकी, नेटवर्किंग, सामग्री विज्ञान और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों में काम करती है।

चयनित विध्यार्थियों ने बताया कि कंपनी में उनका पद सॉफ्टवेयर डेवलपर और रीसर्च एनालिस्ट का होगा।उनका कार्य होगा कि उच्च  टेक्नोलॉजीज पर सर्च और इंवेंटर्स के साथ कंसल्ट करके पेटेंट्स फाइल करना।चुने गए छात्रों में हिमांशु, अक्षत गुप्ता, आदर्श कुमार झा, राघव शर्मा, पीयूष शर्मा, जन्नत मिगलानी, भावना, अभय रावत, जापेश दीक्षित, पारस मित्तल, विशाल, आशीष कुमार, शिवांग सेठ, आरुषि शर्मा और पावलीन कौर ने बताया कि उन्होंने प्लेसमेंट ड्राइव की तैयारी पहले से ही शुरू कर ली थी और उनके द्वारा कंपनी की जरूरतों के मुताबिक टेक्निकल और एनालिटिकल स्किल्स सीखने के लिए विशेष प्रयास किया गया था।

 

कंपनी ने कठिन ऑनलाइन टेस्ट, कोडिंग टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, टेक्निकल और एचआर इंटरव्यू के बाद छात्रों को चुना है ।

डॉ मनोज कुमार, प्रिंसिपल डेविएट ने अपनी सफलता पर छात्रों को बधाई दी। उन्होंने अपने भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने हाइलाइट किया कि डेविएटियन हमेशा प्लेसमेंट के प्रति भावुक रहे हैं और उन्हें उद्योग तैयार करने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुने हुए विद्यार्थियों की सफलता, डीएवी प्रशासन की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए अपने छात्रों को सबसे अच्छा संभव एक्सपोजर प्रदान करने के लिए खड़ा है ताकि वे स्वयं के लिए एक निशान बना सकें। उन्होंने प्रशिक्षण और नियुक्ति विभाग और संकाय को भी बधाई दी जिन्होंने छात्रों को निर्देश दिया और अच्छे काम को बनाए रखने के लिए उन्हें आग्रह किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button