IndiaPunjab

वाघा बॉर्डर पर सेना के सामने पाकिस्तानी घुसपैठ? ये Video कर देगा हैरान

Wagah border Pakistani intrusion in the face of the army?

अमृतसर और लाहौर के बीच भारत-पाक सीमा पर सेना चौकी वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान एक अजीबोगरीब घटना सामने आई ।

पाकिस्तान से एक आवारा कुत्ता परेड के बीच भारतीय सीमा में एंट्री कर गया । ये वाक्या तब हुआ जब बीटिंग रिट्रीट के दौरान दोनों देशों की तरफ से गेट खोले गए थे । ये सब इतनी तेजी से हुआ कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया। हालांकि बाद में भारतीय सेना ने इस कुत्ते को अपनी निगरानी में ले लिया है। अब इसकी पूरी जांच की जाएगी, कहीं ये कोई खोजी कुत्ता तो नहीं है।सेना ये जांच करेगी कि ये डॉग अचानक गेट से अंदर आया है या जानबूझकर इसे भारतीय सीमा में प्रवेश कराया गया है।

बाघा बॉर्डर पर हुई अप्रत्याशित घटना

बाघा बॉर्डर पर रोजाना बीटिंग रिट्रीट का आयोजन किया जाता है। इसमें दोनों देशों सीमा सुरक्षा बल के जवान एनर्जेटिक परेड करके अपने ध्वज का सम्मान करते हैं। यहां हर दिन हजारों लोगों की भीड ये शानदारा नजारा देखने के लिए जुटती है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक अप्रत्याशित घटना इस परेड से जुड़ गई।

कुत्ते का कराया जा सकता है मेडीकल परीक्षण

वीडियो में दिए गए कैप्शन के मुताबिक, बीटिंग रिट्रीट के दौरान भारत में घुसे डॉग को भारतीय सेना ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरु की गई है। जानकारी के मुताबिक कुत्ते का मेडीकल भी कराया जाएगा।

Back to top button