JalandharPunjab

रामामंडी ट्रैफिक समस्या के समाधान हेतु प्रशासन कोई ठोस नीति अपनाये – भाटिया

जालंधर, एच एस चावला।

रामामंडी क्लॉथ एंड स्वर्णकार के प्रधान गुरिंदर सिंह भाटिया ने कहा है कि रामा मंडी में ट्रैफिक समस्या के समाधान हेतु प्रशासन कोई ठोस नीति अपनाये क्योंकि यहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि रामामंडी में दिनों दिन ट्रैफिक समस्या विक्राल रूप धारण कर चुकी है, जिसके चलते पिछले एक महीने में यहां सड़क हादसों में 4 मौतें हुई हैं।

भाटिया ने इन सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रशासन से अपील की है कि वह इस समस्या के समाधान हेतु कोई ऐसी नीति अपनाये जिससे कि रामामंडी में ट्रैफिक कम हो सके और इसकी आवाजाई सम्मान्य ढंग से चलती रहे। उन्होंने कहा कि जब तक चौगिटी फ्लाई ओवर नहीं बन जाता, तब तक बड़े वाहनों की आवाजाई के लिए कोई दूसरा रास्ता निकाला जाये।

भाटिया ने कहा कि रामामंडी फ्लाई ओवर के पास प्रशासन द्वारा अधिक बैरीगेट लगाने से भी लोगों को काफी दिक्कत आ रही है, जिसका हल निकालना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस सबंध में वह रामामंडी बाजार के गणमान्य व्यक्तियों के डेपुटेशन सहित उच्चाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे तथा उन्हें यहां की पूर्ण स्थिति के बारे में अवगत करवाएंगे ता जो यहां रहने वाले व यहां से गुजरने वाले लोगों को आ रही इस परेशानी से निजात दिलाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button