एयर इंडिया का बड़ा एक्शन, छुट्टी पर गए 25 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
Big action of Air India, hundreds of employees who went on vacation were fired
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अचानक बीमारी की छुट्टी लेने वाले कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लिया है। उसने ऐसे कर्मचारियों को टर्मिनेशनल लेटर थमा दिया है। हालांकि अभी यह नहीं खुलासा हुआ है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कितने कर्मचारियों को टर्मिनेशन लेटर दिया है।
लेकिन यह साफ है कि बुधवार को जिस तरह करीब 100 केबिन क्रू ने अचानक बीमारी की छुट्टी ली और उसके बाद कंपनी को करीब 90 फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी, उसे देखते हुए अब कंपनी सख्त कार्रवाई के मूड में नजर आ रही है।
कंपनी घटाएगी उड़ानों की संख्या
इसके पहले बुधवार शाम एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आलोक सिंह ने कहा था कंपनी चालक दल के सदस्यों की अनुपलब्धता से निपटने के लिए अगले कुछ दिनों के लिए उड़ानों में कटौती करेगी।एयरलाइन को चालक दल के सदस्यों के ‘बीमार’ होने के कारण 90 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं।सिंह ने एयरलाइन के कर्मचारियों को एक संदेश में कहा कि कल शाम से चालक दल के 100 से अधिक सदस्यों ने अपनी निर्धारित उड़ान ड्यूटी से पहले बीमार होने की सूचना दी है। इससे अंतिम समय में परिचालन गंभीर रूप से बाधित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इस स्थिति के कारण 90 से अधिक उड़ानें बाधित हुई हैं।
सिंह ने कहा, ”यह स्थिति पूरे नेटवर्क में बन रही है। इससे हमें अगले कुछ दिनों के लिए उड़ानों में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा। चालक दल के सदस्यों की अनुपलब्धता से निपटने और उड़ान समयसारणी ठीक करने के लिए हमें यह कदम उठाना पड़ा।”टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस मार्च के अंत में शुरू ग्रीष्मकालीन उड़ान कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन लगभग 360 उड़ानें संचालित करती है।
कर्मचारी क्यों नाराज
सूत्रों ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ऐसा समझा जा रहा है कि एयरलाइन के कथित कुप्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के तौर पर चालक दल के 200 से अधिक सदस्यों ने बीमार होने की सूचना दी है। असल में एयर इंडिया एक्सप्रेस में एआईएक्स कनेक्ट (पूर्ववर्ती एयरएशिया इंडिया) के विलय की प्रक्रिया चल रही है। पिछले कुछ समय से, खासतौर पर विलय की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से इसके चालक दल के कुछ सदस्यों में असंतोष व्याप्त है।