
अवैध कालोनी काटकर सरकार को चूना लगाने वाले कालोनाइजर्स के खिलाफ बड़ी कार्ऱवाई हुई है। ग्लाडा के जूनियर इंजीनियर की शिकायत पर थाना जमालपुर पुलिस ने दो विभिन्न मामलों में 6 कालोनाइजरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला 36 पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रापर्टी एक्ट 1995 के तहत दर्ज किया गया है।
गलाडा में तैनात जूनियर इंजीनियर करन अग्रवाल ने पुलिस को शिकायत में बताया कि गांव भोलापुर (साहनेवाल) में रघुनाथ एनक्लेव के नाम पर कालोनी काटी थी। इस कालोनी को ग्लाडा के पास नहीं करवाया गया था।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर नरिंदर कुमार, जगदीश कुमार निवासी जगीर रोड नजदीक बाबा नामदेव कालोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक अन्य मामले में जूनियर इंजीनियर करन अग्रवाल ने गांव भोलापुर में हरमन एनक्लेव के कालोनाइजर के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर थाना जमालपुर पुलिस ने आरोपित राकेश सिंगला, गुरप्रीत सिंह निवासी गोबिंद नगर 33 फुटा रोड, शमशेर कुमार निवासी जीटीबी नगर और हरदीप सिंह निवासी सराभा नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।