देश की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. इसका ताजा उदाहरण बरनाला की अंजली कौर ने पेश किया है. बरनाला के कोटदुन्ना गांव की रहने वाली अंजली कौर महज 23 वर्ष की उम्र में ही जज बन गई हैं. कम उम्र में जज बनकर उन्होंने अपने माता-पिता का नाम पूरे बरनाला जिले में रोशन किया है. वहीं, जज बनीं अंजलि ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने में उनके परिवार का बहुत सहयोग रहा है.
बता दें, अंजली के पिता बलकार सिंह बरनाला पुलिस विभाग में कार्यरत हैं. इससे पहले उन्होंने भारतीय सेना में सेवा दी है और सेना पदक अर्जित किया था. अंजलि के जज बनने के बाद उनके घर परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. इस मौके पर अंजली ने कहा कि यह उनके लिए खुशी की बात है कि आज उनकी मेहनत रंग लाई है