EducationJalandhar

PCMSD कॉलेज फॉर वूमेन में ‘डेंटल अवेयरनेस’ प्रोग्राम का आयोजन 

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालन्धर में ‘डेंटल अवेयरनेस’ प्रोग्राम का आयोजन ।

Jalandhar/ SS Chahal

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर द्वारा छात्रों के लिए ‘डेंटल अवेयरनेस’ प्रोग्राम का आयोजन  पी सी एम एस डी सीनियर सेकेंडरी   कालेजिएट  स्कूल के ब्लांक में किया गया। इस दिन के वक्ता  समिता सागर, (पीरियोडेंटिस्ट ओरल इंप्लांटोलॉजिस्ट, पूर्व सलाहकार, एसजीएल अस्पताल) और डॉ मुनि एम शर्मा, (मैक्सिलोफेशियल सर्जन) थे। इन दोनों ने दांतों के स्वास्थ्य और स्वच्छता पर एक बहुमूल्य व्याख्यान दिया। उन्होंने दांतों की समस्याओं के कारणों का वर्णन किया और ऑडियो-विजुअल साधनों के माध्यम से निवारक उपाय भी बताए। छात्रों के सभी प्रश्नों का संतोषजनक समाधान किया गया एवम उनका  फीडबैक भी लिया गया। श्रीमती परवीन अबरोल भी कार्यक्रम का हिस्सा थीं। यह दांतों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में एक उपयोगी गतिविधि साबित हुई। मंच संचालन श्रीमती मोनिका ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक समिति के माननीय सदस्यों और प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कॉलेज के स्टाफ सदस्यों की सराहना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button