
जालंधर के युवक की कनाडा में मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव नौली के रहने वाले गगनदीप सिंह उर्फ गग्गू के रूप में हुई है। वह 6 दिन पहले भारत से कनाडा गया था। उसकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। गग्गू टोरंटो हवाई अड्डे पर उतरने के बाद अपने जानकारों के पास ओंटारियो के शहर बैरी में गया था। वह बिल्कुल ठीक ठाक था।
परिजनों ने बताया कि बैरी में अपने जानकारों से बातचीत करते-करते अचानक गग्गू की तबीयत बिगड़ गई और देखते ही देखते उसने वहीं पर दम तोड़ दिया।