Jalandharpolitical

SGPC श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश का पालन नहीं कर रही, SAD से मेरा निलंबन गैर संविधानिक-जागीर कौर

पार्टी से मेरा निलंबन गैर संविधानिक-जागीर कौर

जालंधर / SS Chahal

नवंबर शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने रविवार को कहा कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) से उनका निलंबन गैर संविधानिक है।

बीबी जागीर कौर ने कहा कि शिअद की कोर कमेटी पहले ही भंग की जा चुकी है इसलिए किसी भी अनुशान कमेटी द्वारा उनका निलंबन गैर संविधानिक है। पार्टी द्वारा उन्हे स्पष्टीकरण देने के लिए दिए गई समय सीमा के संबंध में बीबी जागीर कौर ने कहा कि उन्होने पार्टी नेतृत्व से पूछा था कि उन्हे किस गुनाह के लिए निलंबित किया गया है। जब कोर कमेटी ही नहीं है तो ऐसे में उनके निलंबन का फैसला किस ने किया। बीबी जागीर कौर ने कहा कि उनके द्वारा पूछे गए सवालों का पार्टी ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। उन्होने आरोप लगाया कि शिअद द्वारा एसजीपीसी के सदस्यों उन्हे वोट नहीं देने के लिए धमकाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि एसजीपीसी की चार बार अध्यक्ष रह चुकी बीबी जागीर कौर ने पार्टी के फैसले के विरूध जा कर एसजीपीसी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का फैसला किया है जिसके लिए उन्हे पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। बीबी जागीर कौर ने कहा कि चाहे उन्हे पार्टी से निलंबित कर दिया गया है लेकिन अकाली दल मे उनके परिवार का सौ वर्ष का इतिहास है इसलिए वह चुनाव के बाद शिअद के लिए प्रचार करती रहेंगी।

अपना चुनाव एजेंडा जारी करते हुए बीबी जागीर कौर ने कहा कि एसजीपीसी एक धार्मिक संस्था है जो सिख पंथ के प्रचार प्रसार के लिए कार्य करती है और इसके राजनीतिक सहयोग के लिए ही शिरोमणि अकाली दल का गठन किया गया था। उन्होने कहा कि पिछले कुछ दशकों से शिअद ने एसजीपीसी के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप करते हुए एसजीपीसी के अध्यक्ष पद के लिए लिफाफे से नाम निकालने की प्रथा शुरू कर दी है जो सिख पंथ के लिए हानिकार है। उन्होने कहा कि वह इस प्रथा को तोड्ने के लिए चुनाव लड़ रही हैं ताकि एसजीपीसी की अहमियत को बरकरार रखा जा सके।

बीबी जागीर कौर ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब सर्वोच्च संस्था है जिसके आदेश का पालन करना एसजीपीसी और सभी सिखों के लिए जरूरी है लेकिन मौजूदा एसजीपीसी श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश का उचित पालन नहीं कर रही है। उन्होने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने एसजीपीसी को अपना टीवी चेनल शुरू करने के लिए कहा था जिस पर एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिं धामी ने सात दिनों के भीतर चेनल शुरू करने की बात कही थी लेकिन इतना समय बीत जाने पर भी चेनल शुरू नही हो पाया है।

बीबी जागीर कौर ने कहा कि अगर वह एसजीपीसी अध्यक्ष पद के लिए चुनी जाती हैं तो वह एसजीपीसी की मर्यादा को कायम रखने के लिए सभी सदस्यों को सिख कौम के बुद्धिजीवियों को साथ लेकर कार्य करेगी। वह सिख घर्म के प्रचार को शिक्षा के लिए कार्य करेगी तथा एसजीपीसी और श्री अकाल तख्त साहिब की प्रभूसत्ता को कायम रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button