Jalandhar
जालंधर में स्कूल प्रिंसिपल समेत २ लोगों को किया गिरफ्तार, पढ़ें क्या थी इन की करतूत
2 people including school principal arrested in Jalandhar, read what their actions were

जालंधर पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान स्कूल प्रिंसिपल अनुराग डाबर पुत्र राम प्रकाश निवासी न्यू विनय नगर (जालंधर) और राघव चड्ढा पुत्र नरेश चंद्र निवासी चंदन नगर, नेयर फतेहपुरी मोहल्ला के रूप में हुई है।