




दक्षिण-पश्चिमी कोलंबिया में पैन-अमेरिकन हाईवे पर शनिवार को एक बस के पलट जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. षण सड़क दुर्घटना कोलंबिया के दक्षिण-पश्चिमी शहरों पास्टो और पोपायन के बीच में हुई. मीडिया की खबरों में कहा गया कि हादसे का शिकार हुई बस कोलंबिया के दक्षिण-पश्चिमी कोने में बंदरगाह शहर टुमाको से उत्तर पूर्व में कैली जा रही थी.
इन दोनों जगहों के बीच करीब 320 किलोमीटर (200 मील) की दूरी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक नारिनो डिपार्टमेंट ट्रैफिक पुलिस के कैप्टन अल्बर्टलैंड एगुडेलो ने कहा कि दुर्भाग्य से इस सड़क हादसे में हमारे 20 लोगों की मौत हो गई है. एगुडेलो ने कहा कि माना जा रहा है कि यह हादसा बस में किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ है