EntertainmentIndia
थाने के अंदर ही दारोगा ने बजाई बीन तो नागिन डांस करने लगा कांस्टेबल – देखें वीडियो
आप देख सकते हैं कि थाने के अंदर ही कुछ पुलिसकर्मी नागिन डांस करने लग जाते हैं. यहां दारोगा जी बीन बजाने में लग जाते हैं तो कांस्टेबल नागिन डांस के लिए मैदान में कूद जाता है.डांस का शौक हर किसी में होता है. फिर चाहे वो किसी भी उम्र वर्ग का क्यों न हो. पुलिसकर्मियों को जब मौका मिला तो वो भी डांस में हाथ आजमाने लगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दारोगा जी बीन बजाने लगते हैं और कांस्टेबल उसकी धुन पर डांस के लिए आ जाता है. दोनों मिलकर ऐसा समां बांधते हैं कि देखने वाले देखते रह जाते हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो यूपी के पीलीभीत का है.