जालंधर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों ट्रैवल एजेंटों की अब खैर नहीं! DC सारंगल ने गठित कीं टीमें

जालंधर में फ्रॉड ट्रैवल एजेंटों की खैर नहीं: डीसी सारंगल ने टीमें गठित कीं
जालंधर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों की अब खैर नहीं है। पहले अपने दफ्तर में पूरा स्टाफ बदलने के बाद अब डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बाहर भी सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोगों से ठगी करने वालों पर नकेल कसने के लिए डीसी ने जालंधर जिले में अलग-अलग जगहों पर टीमें गठित की हैं। ये टीमें अलग-अलग जगहों पर इमीग्रेशन कंपनियों के दफ्तरों में जाकर जांच करेंगी.
टीमों को स्पष्ट आदेश व निर्देश दिए गए हैं कि वे ऑफिस में बैठकर इमीग्रेशन कंपनी की जांच नहीं करेंगे। सदस्य स्वयं इमीग्रेशन कंपनी के कार्यालय में जाकर जांच करेंगे। उनके सभी रिकॉर्ड, लाइसेंस की भी जांच की जाएगी और इमीग्रेशन कंपनी से संबंधित उनकी जो भी शिकायतें हैं, उनका समाधान किया जाएगा। इमीग्रेशन कंपनी के दफ्तरों की जांच के लिए डीसी द्वारा गठित टीमें पंजाब सरकार के आदेश पर बनाई गई हैं। पंजाब सरकार ने इमीग्रेशन कंपनियों की जांच कर रिपोर्ट तलब की है. डीसी ने इस कार्य को समयबद्ध कर दिया है. इस कार्य के लिए गठित टीमों को हर हाल में 10 जुलाई तक अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
इमीग्रेशन कंपनियों के कार्यालयों में रिकॉर्ड की जांच और अन्य शिकायतों की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जो टीमें बनाई गई हैं, उनमें एसडीएम टीम के मुखिया होंगे, जबकि 3 सदस्यों के रूप में सब-डिवीजन के डीएसपी, संबंधित थाने के एसएचओ और उस इलाके के तहसीलदार उनके साथ होंगे.
डीसी ने कहा-नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जायेगा
डीसी विशेष सारंगल ने कहा कि पंजाब प्रोफेशनल ट्रैवल रेगुलेशन एक्ट-2014 की अवहेलना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी एसडीएम और उनकी टीम के सदस्यों को सख्त निर्देश दिए हैं कि फिजिकल चेकिंग के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन न हो. एसडीएम के माध्यम से आने वाली रिपोर्ट संकलित कर शासन को भेजी जाएगी।