जालंधर-कपूरथला रोड पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। मंड गांव के पास उलटी दिशा से आ रही तेज रफ़्तार PRTC की बस ने टेम्पो (छोटा हाथी) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छोटे हाथी में सवार तीन की मौके पर मौत हो गई। मृतकों के शव टेम्पो में बुरी तरह फंसे हुए थे, जिन्हें गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान ईश्वर लाल, मुकेश और ड्राइवर राकेश के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे और कपूरथला में सब्जी का काम करते थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।







