
पीसीएम एसडी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान का आयोजन किया।
JALANDHAR/ SS CHAHAL
पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के एनसीसी कैडेट्स ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा‘अभियान और ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के तहत ‘तिरंगा यात्रा‘ का आयोजन किया। प्राचार्य प्रो (डॉ.) पूजा पराशर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली की शुरुआत एसोसिएट एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रिया महाजन और जालंधर वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव श्री सुरिंदर सैनी के कुशल मार्गदर्शन में कॉलेज गेट से हुई।
रैली भगत सिंह चौक, शास्त्री मार्केट, पंज पीर चौक, फगवाड़ा गेट, सेंट्रल टाउन, लडोवाली रोड से होते हुए अलास्का चौक पर समाप्त हुई। सभी कैडेटों ने लघु भारतीय झंडे फहराए, पोस्टर लगाए और नारे लगाए। कैडेटों ने भगत सिंह चौक पर शहीद-ए-आजम और अलास्का चौक पर स्वतंत्रता सेनानी श्री अजीत सैनी जी को श्रद्धांजलि दी। इस यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति, राष्ट्रीय गौरव और अपनेपन की भावना पैदा करना था। कैडेटों ने राष्ट्र के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया कि वे तिरंगा के सम्मान और अखंडता की रक्षा के लिए हमेशा सबसे आगे रहेंगे। कॉलेज की प्रबंध समिति के सदस्यों और प्राचार्य जी ने टीम एनसीसी और लेफ्टिनेंट प्रिया महाजन के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर जालंधर वेलफेयर सोसाइटी के अन्य सदस्यों श्री राकेश खिलों, श्री एच.एस. कालरा और श्री अमन गुप्ता निरमा ने भी रैली में भाग लिया और हमारे कैडेटों का उत्साहवर्धन किया।