EducationJalandhar

PCMSD कॉलेज फॉर विमेन के B.COM. सेमेस्टर 2 की छात्राओं का यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन

पी.सी.एम. एस.डी. कॉलेज फॉर विमेनजालंधर के बी.कॉम सेमेस्टर द्वितीय की छात्राओं का यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन।

 पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेनजालंधर के बीकॉम सेमेस्टर द्वितीय का जीएनडीयू परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा है। किमप्रीत कौर ने 700 में से 602 अंक हासिल कर के यूनिवर्सिटी में पांचवां स्थान प्राप्त किया। कुमारी सोनिया मेनाघे ने 594 अंकों के साथ यूनिवर्सिटी में ग्यारहवां  स्थान प्राप्त किया और कुमारी शिवानी ने 588 अंक प्राप्त करके कॉलेज में तीसरा स्थान हासिल किया। अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बुधिया जीकॉलेज की प्रबंधन समिति के माननीय सदस्यों और प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने मेधावी छात्रों की सफलता की सराहना की और इन शानदार परिणामों के लिए  कॉमर्स डिपार्टमेंट की प्रशंसा की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कॉलेज के अत्यंत योग्य और समर्पित सदस्य छात्राओं का भविष्य में भी सफलता प्राप्त करने के लिए उनका मार्गदर्शन करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button