HealthIndia

परिवार के 4 लोगों का मर्डर: एक लड़के ने अपने पिता, 2 बहन और दादी की चाकू से मारकर की हत्या

दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के पालम इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. राज नगर पार्ट-2 के एक घर में चार लोगों के शव बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, एक लड़के ने अपने पिता, दो बहन और दादी की चाकू से मारकर हत्या कर दी. पुलिस को मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बेज घटना की सूचना मिली थी. उसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हत्या का आरोप बेटे पर लगा है.पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस बेटे से पूछताछ में जुटी है कि आखिर उसने इस हत्या को क्यों अंजाम दिया. वहीं एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button