Jalandhar

मीडिया क्लब का किया विस्तार, वरिष्ठ पत्रकारो को विशेष पदों पर किया नियुक्त

जालंधर/ मीडिया क्लब का आज विस्तार किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार रविंदर शर्मा, अशोक अनुज, मनवीर सिंह वालिया, परमजीत सिंह और गुरप्रीत पापी एडवाईजरी बोर्ड में शामिल रहेंगे। इनके साथ सीनियर वाइस चेयरमैन के पद पर समर्थ संवाद के प्रधान संपादक रामेश्वर लक्की अरोड़ा और वरिष्ठ पत्रकार राजेश योगी को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

मीडिया क्लब के चेयरमैन अमन मेहरा, प्रधान शिंदरपाल सिंह चाहल और जनरल सैक्रेटरी महाबीर सेठ की अगुवाई में आज अहम बैठक हुई। इसमें सर्वसहमत से वरिष्ठ पत्रकार सुधीर पुरी, विनयपाल और गुरनेक सिंह विरदी को सीनियर वाइस प्रेसीडेंट घोषित किया गया।

टीवी शोज के प्रोड्यूसर राजकुमार साकी, जतिंदर शर्मा और निर्मल सिंह को वाइस प्रेसीडेंट नियुक्त किया गया है। गोलमाल न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार अभिनंदन भारती को प्रेस सैक्रेटरी जबकि पीआरओ के पद पर दलबीर सिंह को नियुक्त किया गया है।

मीडिया क्लब में नरिंदर गुप्ता और प्रदीप बसरा को सेक्रेटरी, डी.सी. कौल और मनीष माही को ज्वाइंट सैक्रेटरी, गोपाल शर्मा को कैशियर और सुमित महेंद्रू को ज्वाइंट कैशियर नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button