Jalandhar

गांव छोटी धनाल पर बने मोक्ष इच्छा पूर्ति शिव धाम में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया

जालंधर की 66 फुट रोड पर पड़ते गांव छोटी धनाल पर बने मोक्ष इच्छा पूर्ति शिव धाम में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया । महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव भगतों का तांता लगा रहा और शिव धाम में शिव पार्वती का विवाह का समागम करवाया गया । जिसमे भगतों द्वारा भोलेनाथ का भजन कीर्तन किया गया और झूमकर नाचते  नजर आए । शिव धाम में रूद्र अभिषेक से भोलेनाथ की पूजा अर्चना शुरू की गई और उसके बाद हवन कुंड में हवन यज्ञ करते हुए महा मृत्युंजयन मंत्र का जाप किया गया । सैकड़ों की संख्या में शिव धाम पहुंचे भोलेनाथ के भक्तों द्वारा उनकी पूजा अर्चना की गई और महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का गुणगान करते रहे ।
मोक्ष इच्छा पूर्ति शिव धाम के कमेटी सदस्यों ने बताया इस महाशिवरात्रि पर पर आम आदमी पार्टी की चेयरमैन राजविंदर कौर थैरा उनके साथ चेयरमैन और लोक सभा जालन्धर इंचार्ज मंगल सिंह बस्सी आप नॉर्थ हल्का इंचार्ज दिनेश ढल व जालंधर कैंट के विधायक परगट सिंह भाजपा के सीनियर नेता राजेश बाघा अमरजीत सिंह अमरी सहित और भी कई राजनैतिक नेताओ ने माथा टेक भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त किया । गायिका हरप्रीत कौर कॉमेडियन दीपक राजा ने मधुर भजन गाकर भगतो का समा बांधा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button