EducationJalandhar

इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का CBSE बोर्ड 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम

जालंधर/ सीमा शर्मा 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई) द्वारा वर्ष 2022-23 के घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परिणाम में इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां तथा नूरपुर रोड के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल करते हुए 13 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक, 59 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 169 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

ग्रीन मॉडल टाऊन ब्रांच में नॉन मेडिकल में आशना शर्मा ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया,आयूष कालिया ने 96.4 प्रतिशत तथा ज्येष पंडित ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। कॉमर्स में ग्रीन मॉडल टाऊन की सृष्टि गोयल 96.4 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही जबकि महक गुप्ता ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान तथा अनीश सिक्का ने 95 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 मेडिकल में गौरांगी कोहली ने 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया, श्रेया मोहन 95.4 प्रतिशत हासिल कर द्वितीय स्थान पर और वंश चड्ढा 95.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान पर रहे। लोहारा ब्रांच में कॉमर्स में पूर्वी तलवार ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान व गज़ल ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ह्यूमैनिटीज में यशवी 94.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रही।’

पेंटिंग में कुल 8 विद्यार्थियों ने, मैथ्स में 1विद्यार्थी , अकाउंट्स में 1 व कैमिस्ट्री में 1 विद्यार्थी ने अधिकतम अंक 100 प्राप्त किए। सभी स्कूलों के प्राचार्यों ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करके उन्हें प्रोत्साहित किया। इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई दी और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button