
Entrepreneur Club Ambassadors of Innocent Hearts shine the light of creativity and innovation on ‘Market Day’
इनोसेंट हार्ट्स के एंटरप्रेन्योर क्लब के एंबेसडर्स ने ‘मार्केट डे’ पर क्रिएटिविटी व इनोवेशन की बिखेरी चमक
इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाउन में कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए एक शानदार ‘मार्केट डे’ का आयोजन किया गया, जिसने कैम्पस को विचारों, कलात्मकता व उद्यमशीलता के जीवंत केंद्र में बदल दिया। इस आयोजन ने विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता और उद्यमिता भावना को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान किया, जहाँ उन्होंने इन्नोवेटिव स्टॉल्स और अनोखे प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल तथा श्रीमती हरलीन गुलरिया (डिप्टी डायरेक्टर प्राइमरी व मिडिल विंग) द्वारा किया गया। उन्होंने इस पहल की सराहना की और विद्यार्थियों को अनुभवात्मक अधिगम को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर के विशिष्ट अतिथि डॉ. सचिन खुल्लर रहे — जो वर्ल्ड मेमोरी स्पोर्ट्स काउंसिल (यूके), नॉर्थ इंडिया ब्रांच के अध्यक्ष; एशिया बुक एंड इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स के प्रतिष्ठित निर्णायक तथा एआईएमए यंग लीडर्स काउंसिल, नई दिल्ली के पंजाब चैप्टर के अध्यक्ष – जिन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें अपनी क्षमता का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कक्षा दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक स्टॉल का भ्रमण किया और खरीदारी की, जिससे पूरा बाज़ार जीवंत और इंटरैक्टिव हो गया। विविधता प्रभावशाली थी — हस्तनिर्मित सुगंधित मोमबत्तियाँ, रेज़िन आर्ट की चाबी के छल्ले, पेंडेंट, पेन होल्डर और पाउच विद्यार्थियों की कला-कौशल का सुंदर उदाहरण बने। वहीं मदर्स द्वारा लगाया गया क्रोशे स्टॉल — जिसमें की-चेन, पाउच, क्लच और फूल शामिल थे — अपनी बारीक कारीगरी के लिए विशेष सराहना का पात्र बना। ‘डिप ड्रिज़ल डिलाइट’ और ‘लव एट फर्स्ट बाइट’, एक बेकरी स्टॉल जो चीज़ केक, ब्राउनी और चुरोस परोसता है, खाने के शौकीनों के बीच पसंदीदा बन गया। प्रदर्शनी में गेमिंग गैलोर, ल्यूमियाना एसेंस, स्टेप इन रिलैक्स आउट, मेमोरीज़ स्टे फॉरएवर और आर्टिसन्स एले जैसे अनोखे थीम वाले स्टॉल ने इस प्रदर्शनी में और रंग तथा आकर्षण जोड़ा, जिनमें से प्रत्येक मौलिकता और नवीनता को दर्शाता है। प्रत्येक स्टॉल में परिश्रम, कल्पना और टीम वर्क की झलक मिलती थी।
मार्केट डे का आयोजन श्रीमती अंबिका पसरीजा (एचओडी इंग्लिश तथा एक्टिविटी इंचार्ज) के निर्देशन में किया गया। एक प्रदर्शनी से अधिक, मार्केट डे नवाचार और अनुभवात्मक शिक्षा के उत्सव के रूप में सामने आया, जो समग्र शिक्षा के लिए इनोसेंट हार्ट्स की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने प्रतिभागियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी और उन्हें रचनात्मकता और नवाचार की अपनी यात्रा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।









