JalandharPunjab

Deputy Mayor बंटी सहित जालंधर के कई कांग्रेसी नेता AAP में शामिल , MLA शीतल अंगुराल ने निभाई अहम भूमिका

पंजाब प्रधान जरनैल सिंह, सचिव राजविंदर कौर और वरिष्ठ नेता मंगल सिंह की उपस्थित में करवाई ज्वाइनिंग

जालंधर, एच एस चावला।

जालंधर के Deputy Mayor हससिमरनजीत सिंह बंटी, पंजाब मंडी बोर्ड के डायरैक्टर बलजीत सिंह पोपी, कांग्रेसी MC राजिंदर मिन्टू जुनेजा, MC रोहन सहगल, MC मिन्टू गुज्जर व अमरजीत सिंह छाबड़ा ने आज कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए जालंधर वैस्ट हलके के विधायक शीतल अंगुराल की अगुवाई में आज आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया। इन सबको आम आदमी पार्टी में शामिल करवाने में सबसे अहम भूमिका विधायक शीतल अंगुराल ने निभाई।

डिप्टी मेयर हससिमरनजीत सिंह बंटी के साथ कांग्रेसी MC व नेताओं द्वारा आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वाइन कर लेने से जालंधर में ही नहीं, पूरे दोआबा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि Deputy Mayor बंटी की युवाओं में मजबूत पकड़ है, जिसका लाभ आम आदमी पार्टी (AAP) को मिलेगा।

विधायक शीतल अंगुराल ने आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान जरनैल सिंह, सचिव राजविंदर कौर और वरिष्ठ नेता मंगल सिंह की उपस्थित में डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी सहित सभी MC और नेताओं को आम आदमी पार्टी में ज्वाइनिंग करवाई। इस मौके विधायक शीतल अंगुराल ने कहा है कि Deputy Mayor हरसिमरनजीत सिंह बंटी के AAP में आने से जालंधर में ही नहीं बल्कि पूरे दोआबे में आम आदमी पार्टी अब और भी मजबूत होगी।

गौरतलब है कि Deputy Mayor हरसिमरनजीत सिंह बंटी, MC मिन्टू जुनेजा व MC रोहन सहगल की युवाओं में बड़ी अच्छी खासी पहचान व पकड़ है, जिस कारण दोआबे में आम आदमी पार्टी (AAP) की स्थिति और भी मजबूत होगी। यही नहीं आने वाले नगर निगम चुनाव में भी आम आदमी पार्टी को बड़ा फायदा भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button