JalandharPunjab

श्री गुरु ग्रँथ साहिब जी के दर्शन करने से ही हर प्राणी का जीवन धन्य हो जाता है – स्वामी पुनीत पाठक

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया

प्रबंधकों ने सिरोपा साहिब, लोई व शक्ति चिन्ह किरपान देकर किया सम्मानित

जालंधर , (ब्यूरो) :-

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि धन धन श्री गुरु ग्रँथ साहिब जी के दर्शन करने से ही हर प्राणी का जीवन धन्य हो जाता है और विश्वास रखने वालों के हर कार्य निर्विघ्नता पूर्वक संम्पन होते हैं। इन शब्दों का प्रगटावा दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में जालंधर छावनी में रामायण कथा का गुणगान करने आए स्वामी पुनीत पाठक जी ने किया। उन्होंने आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, जालंधर छावनी में नतमस्तक होकर धन धन श्री गुरु ग्रँथ साहिब जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब के प्रधान जोगिंदर सिंह टीटू , बावा मोहिंदर सिंह, अमरजीत सिंह, सतविंदर सिंह मिंटू , हरविंदर सिंह सोढी, हरशरन सिंह चावला, हरजीत सिंह पप्पू , जसप्रीत सिंह राजा, जतिंदर सिंह राजू , जसप्रीत सिंह बंकी, हरिंदर सिंह मंगी, अवतार सिंह महाजन ने उन्हें गुरु घर की बख्शीश सिरोपा साहिब व शक्ति चिन्ह किरपान देकर सम्मानित किया।

इस मौके गुरुद्वारा साहिब के प्रधान जोगिंदर सिंह ने स्वामी पुनीत पाठक जी से बातचीत करते हुए बताया कि हमारे छावनी क्षेत्र में हिंदू-सिख एकता की एक ऐसी मिसाल देखने को मिलती है, जहां लोग एक परिवार की भांति रहते हैं और एक दूसरे के दुख सुख में परिवारिक सदस्यों की तरह शामिल होते हैं।

इस मौके स्वामी पुनीत पाठक जी ने कहा कि जालंधर छावनी क्षेत्र में हिंदू-सिख एकता की ऐसी मिसाल देखकर उनका मन अति प्रसन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि जो सम्मान उन्हें छावनी के सिख समुदाय की ओर से मिला है, उसके लिए वह सदैव उनके ऋणी रहेंगे। इस मौके उनके साथ प्रदीप पाठक, राम अवतार अग्रवाल, बृज गुप्ता, जे पी गुप्ता, घनश्याम गोयल उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button