JalandharPunjab

ह्यूमैनिटी NGO ने गुरुनानक अनाथ आश्रम में लोगों को खाना खिला कर नए साल की शुरुआत की

जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही सच्ची मानवता की सेवा – संजीवा थमन

कहा – ऐसे लोगों की सेवा करने से मन को बहुत ही संतुष्टि मिलती है

जालंधर, एच एस चावला।

समाज सेवा में अग्रणी संस्था ह्यूमैनिटी NGO की तरफ से स्थानीय गुरुनानक अनाथ आश्रम में नया साल मनाया गया। इस पावन अवसर पर आश्रम में रहने वाले लोगों को दोपहर का खाना खिला कर साल की शुरुआत की गई।

इस अवसर पर NGO की अध्यक्ष संजीवा थमन ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही सच्ची मानवता की सेवा है। भूखे को अन्न प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का काम है। ऐसे कर्म करने से परमपिता परमात्मा का भी आशीर्वाद बना रहता है। संजीवा थमन ने कहा कि ऐसे लोगों की सेवा करने से मन को बहुत ही संतुष्टि मिलती है। उन्होंने सभी समाजसेवी संस्थाओं से भी अपील की कि वह भी ऐसे अवसरों पर जरूरतमंद लोगों की सहायता करके पूण्य कमाएं , जिससे कि समाज में एक अच्छा सन्देश जाता है।

इस मौके पर सिमरनजीत सिंह, सोनिया चावला, अमन, शैरी सिंह, हरमीत कौर, जसप्रीत कौर, माया, सिमरन कौर सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button