EntertainmentIndia

BJP नेता की बेटी मुस्लिम युवक से करने जा रहे शादी, सोशल मीडिया पर लोगों ने उठाए सवाल

उत्तराखंड के भाजपा नेता और पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की पुत्री की एक मुसलमान युवक से शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है।

पौड़ी के पूर्व विधायक बेनाम की पुत्री मोनिका की शादी 28 मई को उत्तर प्रदेश के अमेठी के पुरेबाज गांव निवासी मोहम्मद मोनिस से होनी है और इस कार्यक्रम के लिए उनकी पत्नी उषा रावत की ओर से मेहमानों को न्यौता भेजा जा रहा है।

 

इस संबंध में बेनाम या उनके परिजनों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया, हालांकि परिवार के करीबी लोगों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर कहा कि पौड़ी के निकट घुड़दौड़ी में हशवन नामक रिजॉर्ट में विवाह समारोह होगा और इसमें आमंत्रित मेहमानों की सूची में भाजपा और कांग्रेस नेताओं के अलावा प्रदेश के अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मोनिका और मोनिस लखनऊ में किसी विश्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान संपर्क में आए।
इस शादी को लेकर बेनाम को सोशल मीडिया पर ‘ट्रोल’ किए जाने के साथ ही स्थानीय स्तर पर भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विवाह तो ठीक है, लेकिन इसे सामाजिक मान्यता दिलाने के लिए इस तरह कार्ड छपवाकर लोगों की भावनाएं आहत करना ठीक नहीं है।

पौड़ी के गौसेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाईं ने कहा, “आज भी उत्तराखंड में छोटी धोती (छोटे ब्राह्मण) बड़ी धोती (बड़े ब्राह्मण) का बहुत महत्व है। ऐसी शादी को सामाजिक मान्यता दिलाने के लिए इस प्रकार का आयोजन अशोभनीय और निंदनीय है।’ उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में यह इस तरह पहला मामला है कि जिसमें राजनीतिक पद पर आसीन व्यक्ति इस तरह कार्ड के जरिये निमंत्रण भेज रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button