
हरियाणा के पलवल से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पलवल में पुलिस ने सेक्स रैकेट का बंडाफोड़ किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने होटल व स्पा सेंटरों में रेड की है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि इन होटल व स्पा सेंटरों में देह व्यापर का धंधा चलाया जाता है।
जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा ही कि पुलिस ने आरंभ में 30 के करीब युवक युवतियों को हिरासत में लिया, लेकिन उनमें कई पति-पत्नी भी निकले। इसके बाद पुलिस ने छानबीन व पड़ताल के बाद 8 युवतियों व 4 युवकों को अनैतिक कार्य के आरोप में गिरफ्तार किया।








Teşekkürler paylaşım için!
Ben de dinimi binisi üzerine çalışmalar yapıyorum,
ilgini çekebilir.