Uncategorized

सेवा दल समाज भलाई संगठन ने किया 97 वां मासिक राशन वितरण समारोह आयोजित

जालंधर (एस के वर्मा ):  सेवा दल समाज भलाई संगठन द्वारा मासिक राशन वितरण समारोह किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जालंधर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बावा हैनरी जी पहुंचे तथा उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में कांग्रेसी नेता जोगिन्दर पाल शर्मा भी उपस्थित रहे।।बावा हैनरी ने समिति के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी जरूरतमंद की जरूरत को पूरा करना ही असली धर्म है उन्होने अपनी तरफ से समिति को पूरा सहयोग देने का वायदा किया। कांग्रेसी नेता जोगिन्दर पाल शर्मा ने कहा भूखे को अन्न प्यासे को पानी देना ही सच्ची सेवा है भगवान ऐसी ही सेवा से प्रसन्न होते हैं। सेवा दल समाज भलाई संगठन के प्रधान सुरिन्दर सिंह कैरों ने कहा कि यह हमारा 97वां मासिक राशन वितरण समारोह है। इसके इलावा भी समिति बच्चों को किताबे, गरीब परिवार की लड़कियों की शादी जैसे समाज भलाई के कार्य कर रही है, 22 अगस्त को भी एक गरीब परिवार की लड़की की शादी समिति के सहयोग से होने जा रही है यह सभी कार्य आप जैसे लोगों के सहयोग से ही पूरे हो रहे हैं समिति भविष्य में भी आप से सहयोग की उम्मीद करती है। मंच संचालन यश पाल सफरी ने निभाया। समारोह में प्रवीण कुमार, हीरा लाल, सतीश गुगलानी, रतन लाल, ललित कुमार लवली, दलजीत सिंह अरोड़ा, डा. खुराना, लखविंदर सिंह, कुलदीप कौर गाखल, राज रानी, बलजीत कौर, रमेश रानी, मंजू अरोड़ा, शीतल सेठी, रोकी विरमानी तथा अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button