रोंगटे खड़े हो जाएंगे वीडियो देख : सड़क पर जा रही कारें पर अचानक आ गिरी मिसाइल
रूस यूक्रेन के शहरों पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है. वहीं निप्रो शहर का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सड़क पर कुछ कारें नजर आ रही हैं और तभी अचानक मिसाइल आकर गिर जाती है और चारों तरफ अफरा-तफरी मच जाती है.
यह वीडियो गुरुवार का है. इसे यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. गुरुवार को ही रूस ने अपनी कैलिब्र क्रूज मिसाइल कीव पर दागी थी, जिसे यूक्रेन की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने इंटरसेप्ट किया था.
वीडियो में क्या है?
यह वीडियो एक कार के अंदर से शूट किया गया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि एक कार सड़क पर जा रही है, तभी अचानक मिसाइल आकर गिर जाती है और आग ही आग नजर आती है. चारों तरफ खौफ पसर जाता है. गाड़ियां आग के गोले से बचने के लिए इधर-उधर जाने लगती हैं.
वीडियो शेयर करते हुए यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने लिखा, यूक्रेन का निप्रो शहर. आज 21वीं सदी. आतंकियों को सजा नहीं मिल पा रही है. हम न्याय करेंगे. हम इंटरनेशनल ऑर्डर की रक्षा करेंगे. यूक्रेन के विदेश मामलों के फर्स्ट डिप्टी मिनिस्टर एमाइन दज़ेपर ने भी वीडियो साझा करते हुए कहा कि निप्रो में रूस के हमले के बाद एक 15 साल की लड़की सहित 14 लोग घायल हो गए