JalandharPunjab

वल्ड कैंसर केयर और रोटरी क्लब के सहियोग से लगाया गया अमेरिकन ऑनकोलॉजी इंस्टीच्यूट का कैंसर कैंप

जालंधर कैंट, एच एस चावला।

वल्ड कैंसर केयर (WWC) और Rotary Club Jalandhar 3070 के सहियोग से अमेरिकन ऑनकोलॉजी इंस्टीच्यूट का कैंसर कैंप, कैंट बोर्ड सिविल अस्पताल में लगाया गया। इस कैंप में 221 लोगों ने अपना चैकअप करवाया।

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रोजैक्ट डायरैक्टर रोटेरियन महेश गुप्ता ने बताया कि मानवता की सेवा करना ही सबसे उत्तम सेवा है, जिसके चलते यह अमेरिकन ऑनकोलॉजी इंस्टीच्यूट का कैंसर कैंप लगाया गया है जोकि बेहद सफल रहा। उन्होंने बताया कि इस कैंप में माहिर डॉक्टरों के साथ नर्सिंग स्टाफ, टैक्नीशियन, फार्मेसिस्ट, हैल्पर द्वारा अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाते हुए मरीजों की पूरी तरह से जांच की गई। जिसमें औरत और पुरुष के कैंसर की शरीरिक जांच , औरत के बचेदानी के कैंसर की जांच के लिए (पेप्समेयर टेस्ट) , पुरुष के गदुदा के कैंसर के PSA टैसट, शुगर, बल्ड प्रैशर सबंधी दवाईयां, औरतों के छाती के कैंसर की जांच के लिए ( मैमोग्राफी) टैसट , औरत और पुरुष के बल्ड कैंसर की जांच , सारे टैसट फ्री , निशुल्क दवाएं और कैंसर के मरीजो के इलाज के लिए सही सलाह आदि शामिल है। महेश गुप्ता ने कहा कि Rotary Club Jalandhar की ओर से भविष्य में ओर भी कैंप लगते रहेंगे।

इस मौके माहिर डॉक्टरों ने संबोधन करते हुए कहा कि लोगों को प्रत्येक वर्ष अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए मैडीकल चैकअप अवश्य करवाना चाहिए ता जो समय रहते उन्हें हर बीमारी का पता लग सके। उन्होंने बताया कि कैंसर जैसी घातक बीमारी का यदि समय रहते पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है।

इस कैंप में Shrimann SUPERSPECIALITY HOSPITAL RELIABLE & TRANSPARENT , (AOI)
AMERICAN ONCOLOGY INSTITUTE ,
PRECISION CANCER CARE , ARLO CANCER CAR SOCIETY , WORLD CANCER CARE CHARITABLE SOCIETY का पूर्ण सहयोग रहा। इस मौके प्रोजैक्ट डायरैक्टर रोटेरियन महेश गुप्ता , कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के CEO रामस्वरूप हरितवाल, हैड इंचार्ज डॉक्टर माधवी ओबरॉय , रोटरी क्लब के बृजेश सिंघाल, सुनील गुप्ता, नूपुर संधू , सुमित गोयल, दीपक पाल, बरखा, मनीषा गोयल, ममता गुप्ता, कर्नल आरएमएस संधू , संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button