EducationJalandhar

PCMSD कॉलेज जालंधर की छात्राओं ने बीकॉम सेमेस्टर छठा में हासिल किया शीर्ष स्थान 

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की छात्राओं ने बीकॉम सेमेस्टर छठा में शीर्ष स्थान हासिल किया।

JALANDHAR/ SS CHAHAL

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए हमेशा प्रयास करता है। बी.कॉम सेमेस्टर छठा की छात्राओं ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है और संस्थान का नाम रोशन किया है। कुमारी काजोल ने 2100 में से 1725 अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में छठा स्थान तथा कुमारी शैलजा ने 1696 अंक प्राप्त कर के यूनिवर्सिटी में 16वां  स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा वैशाली, पूर्वा पराशर और रमनप्रीत कौर ने डिस्टिंकशन प्राप्त की है । इस अवसर पर कॉलेज की प्रबंधक समिति के माननीय सदस्यगण और प्राचार्य डॉ.(प्रो.) पूजा पराशर ने छात्रों को उनकी शानदार उपलब्धियों पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्राओं को शानदार ढंग से मार्गदर्शन और सलाह देने के लिए पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की भी प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button